मज़बूर हूँ, आ नहीं सकता तेरी पनाह में
गुस्ताख़ हवा का इक झोंका भेजा है
हौले से तुम्हे छू कर गुज़र जायेगा
बिखरी हुई जुल्फों को खुद ना सुलझाना
उन्हें रहने देना थोड़ी देर, लाल सुर्ख गालों पर, इठलाने देना
मैं कल लौटूंगा तो उन्हें कान के पीछे आहिस्ते से लगा दूंगा
मज़बूर हूँ, आ नहीं सकता तेरी पनाह में
गुस्ताख़ हवा का इक झोंका भेजा है
हौले से तुम्हे छू कर गुज़र जायेगा। ……………………………
तू भले इस रात मेरे मुकद्दर में नहीं है
पर इतना जान ले के सच यही है
तेरे बिना कोई रात मुकम्मल नहीं है
तूने कुछ अधूरा छोड़ रखा है, मुझसे भी कुछ अधूरा छूट गया है
इंतज़ार में हूँ मैं बादल में छुपे पूरे चाँद के दीद का
उस रात ना मैं कुछ अधूरा छोड़ूंगा
ना तुझे अधूरा छोड़ने दूंगा
मज़बूर हूँ, आ नहीं सकता तेरी पनाह में
गुस्ताख़ हवा का इक झोंका भेजा है
हौले से तुम्हे छू कर गुज़र जायेगा। ……………………………
“ऋतेश “