"ये पल कभी भूलने वाले नहीं हैं"

ये पल कभी भूलने वाले नहीं हैं ये वो कल हैं जो फिर आने वाले नहीं हैं संभाल कर रखना इनको दिल में कहीं ये वो बादल हैं जो फिरसे बरसने वाले नहीं हैं दफ़न हो जायेंगे ये पल भी ज़िन्दगी की किताब में पलटना कभी अकेले इन पन्नो को हमारी याद में हम न…

Read More

"अभी- अभी तो उड़ना सीखा था"

अभी-अभी तो उड़ना सीखा था हवाओं से लड़ना सीखा था वक़्त ने हमारे पर काट लिए अभी अभी तो मुस्कुराना सीखा था तमन्ना थी की आसमाँ को नापेंगे है दम कितना खुद में ये जाचेंगे पर पहली ही उड़ान में तूफ़ान आ गया हमने तो अभी इस डाल से उस डाल पर फुदकना सीखा था…

Read More

"बहते जाना पानी की फितरत है"

बहते जाना पानी की फितरत है पर समंदर की लहरों का भी दायरा होता है उनकी लहरों का भी किनारा होता है यूँ तो साथ रहते हैं हम सभी सबको अपना कहते हैं हम सभी पर अक्सर नज़दीकियों में भी फ़ासला होता है अपनों को ठुकराने का हौसला होता है बहते जाना पानी की फितरत…

Read More

"मैं कैसे भूल सकता हूँ "

वो मंज़र वो समंदर, मैं कैसे भूल सकता हूँ वो उजली रात, वो मीठी बात, मैं कैसे भूल सकता हूँ तेरा खिड़की के किनारे से मुझको तकना वो आँखों के इशारे से शिकायत करना वो हर याद, वो मुलाकात, मैं कैसे भूल सकता हूँ वो मंज़र वो समंदर, मैं कैसे भूल सकता हूँ है तू…

Read More