"ये पल कभी भूलने वाले नहीं हैं"

"ये पल कभी भूलने वाले नहीं हैं"

ये पल कभी भूलने वाले नहीं हैं
ये वो कल हैं जो फिर आने वाले नहीं हैं

संभाल कर रखना इनको दिल में कहीं
ये वो बादल हैं जो फिरसे बरसने वाले नहीं हैं

दफ़न हो जायेंगे ये पल भी ज़िन्दगी की किताब में
पलटना कभी अकेले इन पन्नो को हमारी याद में

हम न सही पर ये यादें तो तुम्हारे साथ होंगी
हमारी लिखी कुछ पंक्तिया तो तुम्हारे पास होंगी

भूल जाना हमे पर इन पलों को याद रखना
ये वो गीत हैं जो फिर गूंजने वाले नहीं हैं

ये पल कभी भूलने वाले नहीं हैं
ये वो कल हैं जो फिर आने वाले नहीं हैं

“स्वाति दायमा”

1 comment
  1. kishan
    kishan
    July 28, 2014 at 9:55 am

    Ye pal Hume yaad aayenge….

    Reply
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *